NATIONAL CHHATTISGARH

IMPS charges in banks and railway fares will also increase: Congress

by admin on | 2025-06-30 14:05:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 156


IMPS charges in banks and railway fares will also increase: Congress

रायपुर। 1 जुलाई 2025 से रेल्वे और बैकिंग सहित कई सेवाओं के दर में हो रहे वृद्वि  को भाजपा सरकार का जन विरोधी निर्णय करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार का फोकस केवल जनता से वसूली पर है, इस सरकार में जब बजट सत्र चलता है तो आम जनता महंगाई बढ़ने के डर से सहमी हुई रहती है, अब तो हर तिमाही का स्वागत महंगाई वृद्धि के नए नए तरीकों से हो रही है। आज 2025-26 की पहली तिमाही खत्म हो रही है और कल 1 जुलाई से सरकार के द्वारा कई सेवाएं महंगी की जा रही है। यात्री सुविधाएं लगातार बाधित हैं, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का कैंसिल होना जारी है लेकिन ये 1 जुलाई से रेल किराया बढ़ाएंगे, बैंकिंग सेवाओं पर भी वृद्धि की जा रही है। इस लूटेरी सरकार से आम जनता को किसी भी तरह से कोई राहत और रियायत की उम्मीद नही बची है।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि 1 जुलाई 2025 से  बैंकिंग और रेलवे में सरकार ने बड़े बदलाव किए हैं। आइसीआईसी बैंक मेट्रो शहरों में पांच और नॉन मेट्रो में तीन मुफ्त निकासी के बाद अब हर ट्रांजेक्शन पर 23 रुपए शुल्क देना होगा आईएमपीएस पर 2.5 से 15 रुपए तक चार्ज लगेगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये 1 जुलाई से बढ़ जाएंगे, नॉन एसी क्लॉस में एक पैसा और एसी क्लास में दो पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जिसका नुकसान रेलवे यात्रियों को सीधे तौर पर उठाना पड़ेगा।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जनसुविधा नहीं, केवल समस्या ही बढ़ाने का काम करती है। पैन वेरीफिकेशन के नाम पर जनता को तरह तरह से परेशान किया गया, अब नए नियम लागू कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ही 30 लाख से ज्यादा राशन कार्ड का सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, सत्यापन के लिए तय तिथी खत्म हो गई, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है सरकार। जन सुविधाओं को बाधित करने, दुर्भावना पूर्वक पेनल्टी वसूलना और हर तिमाही में सेवा शुल्क में बढ़ोत्तरी ही भाजपा सरकार का चरित्र बन चुका है।


Search
Most Popular

Leave a Comment